नई दिल्ली। मोरक्को में कोरोना वायरस के एक हजार से ज्यादा मामलों की पुष्टि हुई है और यहां इससे मरने वालों की संख्या 70 पहुंच गयी है। मोरक्को के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी सूचना दी। मंत्रालय ने कहा कि मोरक्को में अब तक कोरोना के 1021 मामले सामने आए हैं और इससे यहां 76 लोग ठीक हुए हैं। मोरक्को उन देशों में शामिल हैं जहां कोरोना के कारण स्टेट आपातकाल की घोषणा की हुई है। जॉन होपकिंस यूनीवर्सिटी के अनुसार कोरोना के कारण दुनियाभर में 10 लाख से ज्यादा लोग सं मित हुए हैं और 69000 लोगों की इससे मौत हुई है। बता दें कि कोरोना के मामले देश में लगातार तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी कोराना पॉजिटिव की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार की शाम तक कोरोना के पिछले 24 घंटे के दौरान 505 नए केस आए हैं। इसके बाद देश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 3,577 हो गई है जबकि मरने वालों की कुल संख्या अब 83 हो गई है। दुनियाभर में अब तक तकरीबन 70 हजार की मौतः कोरोना वायरस ने दुनियाभर में तकरीबन 70 हजार लोगों की जान ले ली है। ताजा आंकड़ों के अनुसार, अब तक दुनियाभर में 69,419 लोगों की मौत वायरस के चलते हुई है। इसमें सबसे अधिक इटली में 15887, स्पेन में 12641 मौतें हुई हैं। वहीं, कोरोना वायरस के गढ़ रहे चीन में अब हालात पहले के मुकाबले काफी बेहतर होने लगे हैं।