जिहादी हमल के 20 सैनिकों की मौत

बमाको। युद्धग्रस्त पश्चिम अफ्रीकी देश में सोमवार को कथित जिहादी हमले में माली के करीब 20 सैनिक मारे गए। स्थानीय नेताओं और एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि हमलावरों ने उत्तरी शहर बाम्बा स्थित सैन्य अड्डे पर सोमवार सुबह हमला किया। स्थानीय सराकारी अधिकारी ने हमलावरों को "आतंकवादी'' बताया और कहा कि हमले में कम से कम 20 सैनिक मारे गये हैं। अन्य एक स्थनीय अधिकारी ने मृतक संख्या अधिक होने की आशंका जतायी। वहीं सेना के एक शीर्ष अधिकारी ने इस हमले की पुष्टि की और कहा कि इसमें दोनों पक्षों को नुकसान पहुंचा है।